Waqf Amendment Bill 2025: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने की आलोचना की और घोषणा की कि डीएमके इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. तमिलनाडु विधानसभा में सीएम स्टालिन ने कहा, "तमिलनाडु इस कानून के खिलाफ लड़ेगा और इसमें सफल होगा." लोकसभा में विधेयक पारित होने के विरोध में डीएमके विधायकों ने विधानसभा सत्र के दौरान काली पट्टियां बांधीं, सीएम स्टालिन ने सदन को याद दिलाया कि 27 मार्च को तमिलनाडु विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर वक्फ संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग की थी. इस प्रस्ताव में कहा गया था कि यह कानून धार्मिक सद्भाव को कमजोर करता है और अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय पर नकारात्मक असर डाल सकता है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा, "देशभर के ज्यादातर राजनीतिक दलों ने इस विधेयक का विरोध किया, फिर भी इसे लोकसभा में पारित कर दिया गया. यह बेहद निंदनीय है." उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 232 सांसदों ने इस विधेयक का विरोध किया, जो कोई छोटा आंकड़ा नहीं है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.